Current affairs || 2 june 2022
☑️ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स ✓ 📝 02 जून 2022 » #CurrentAffairs प्रश्न 1- प्रतिवर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस (WNTD) कब मनाया जाता है? उत्तर- 31 मई (1988 से प्रारंभ)। * इस बार की थीम (2022)- tobacco is killing us and Planet. * तंबाकू उत्पादन में भारत पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर है, और तंबाकू उपभोग में भारत पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है। प्रश्न 2- राष्ट्रीय उद्यान के अंदर सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों को मान्यता देने वाला देश का दूसरा राज्य कौन सा है? उत्तर -छत्तीसगढ़ (कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान)। * पहला राज्य ओडीशा है सामुदायिक वन संसाधन (CFR) अधिकारों को मान्यता देने वाला। प्रश्न 3- हाल ही में किस संस्थान में “परम अनंत” सुपर कंप्यूटर को कमीशन किया है? उत्तर – आईआईटी (IIT) गांधीनगर। * नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत इसे तैयार किया गया है। प्रश्न 4- जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क कार्यक्रम (Gen next democrecy program) किस संस्था या संगठन की पहल है? उत्तर – भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद। * भारतीय सांस्कृतिक ...