25 July 2022 Current Affairs

     🎯 25 July 2022 Current Affairs


1.हाल ही में किस पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अवध कौशल का निधन हुआ है ?

🔶 पद्मश्री


2. हाल ही में वित्त मंत्रालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की विक्री के लिए लागू GST दर कितनी है ?

🔶 00%


3. हाल ही में किस राज्य में भारत के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुयी है ?

🔶 केरल


4. हाल ही में किस देश द्वारा ब्रह्माण्ड में डार्क मैटर का पता लगाने के लिए लक्स जेप्लिन नामक अत्यधिक संवेदनशील प्रयोग किया गया ?

🔶 अमेरिका


5. हाल ही में वेदांत ने किस IIT में स्थापित स्टार्टअप डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है ?

🔶 IIT मद्रास


7. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील फ्रिगेट ‘दूनागिरी’ लांच किया है?

🔶 राजनाथ सिंह


8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई-FIR सेवा का शुभारम्भ किया है ?

 🔶 उत्तराखंड


9. हाल ही में किसने REC के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया

🔶 वी के सिंह


10. हाल ही में दिया मिर्जा और अफरोज शाह को किस राज्य सरकार द्वारा मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

🔶 महाराष्ट्र


11. हाल ही में कौन 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन में विजेता बने है

🔶 अरविन्द चितंबरम


12. हाल ही में प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ‘ई वेस्ट इको पार्क’ कहाँ बनाया जाएगा ?

 🔶 दिल्ली


13. हाल ही में कौनसा राज्य टाइम पत्रिका के ‘World’s 50 Greatest Places of 2022 में शामिल हुआ है ?

 🔶 केरल


14. हाल ही में सिंगापुर ओपन 2022 में महिला एकल खिताब किसने जीता है ?

🔶 पीवी सिंधु


15. हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी ‘अल्फावेट इंक’ के बोर्ड में किसे शामिल किया गया है ?

 🔶 मार्टी शावेज


16. हाल ही में नवगठित NaBFID के प्रमुख कौन होंगे ?

🔶 राजकिरण राय


Comments

Popular posts from this blog

QUANTUM NUMBERS (Principal, Azimuthal, Magnetic and Spin)

Diagonal Relationship between Beryllium and Aluminium || Relation between Beryllium and Aluminium

Math question

Solar System, Planets, Moons, Asteroid Belt,Kuiper Belt and Oort Cloud, Comets and Meteoroids