भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

 ❇️भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️


1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?

 Ans ➞ 25 Years


2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?

 Ans ➞ Britain


3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

 Ans ➞ राष्ट्रपति


4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?

 Ans ➞ Prime Minister


5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?

 Ans ➞ Prime Minister


6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

 Ans ➞ 5 Years


7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

 Ans ➞ मोरारजी देसाई 


8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?

 Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू 


9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?

 Ans ➞ प्रधानमंत्री में 


10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

 Ans ➞ Jawahar Lal Nehru


11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?

 Ans ➞ तीन 


12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?

 Ans ➞ President 


13. कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?

 Ans ➞ Indira Gandhi


14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

 Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा 


15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ? 

 Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास 


16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?

 Ans ➞ राजीव गाँधी 


17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?

 Ans ➞ Prime Minister


18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?

 Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा 


19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?

 Ans ➞ चौ. चरण सिंह


20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?

 Ans ➞ मंत्रिपरिषद में


Comments

Popular posts from this blog

Distinction between Electromagnetic Waves and Matter Waves

QUANTUM NUMBERS (Principal, Azimuthal, Magnetic and Spin)

Diagonal Relationship between Beryllium and Aluminium || Relation between Beryllium and Aluminium

Changing Trends And Career in Physical Education Solutions || Objective Type Questions || Objective Answers Chapter 1 Class 11 Solution || Physical Education ||

Math question